Google Form kya hai?




Google Form क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें?। What is Google Form and how to use: Google Form, Google कंपनी का एक उत्पाद है जो की विभिन्न प्रकार ऑनलाइन सूचनाओ को इकट्ठा करने हेतु बनाया जाता है। इस ऑनलाइन Google Form का प्रयोग कर के कोई भी अपने उपयोगकर्ताओ से संबन्धित जानकारी को इकट्ठा कर सकते है। चुकीं Google Form, गूगल का उत्पाद है तो यह पूरी तरह से निःशुल्क है।

Google Form को इस्तेमाल करने के लिए Gmail Account होना जरूरी है। जीमेल अकाउंट होने के बाद गूगल फार्म को Google Drive के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। Google Drive, Cloud file storage service की तरह कार्य करता है। Google Drive की मदद से कोई भी किसी भी तरह की फ़ाइल जैसे की फोटो, औडियो, विडियो, PDF, MS Word आदि गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते है।

अगर आप Google Drive कैसे इस्तेमाल करें जानना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट Google Drive कैसे इस्तेमाल करें को पढ़ने का कष्ट करें। इसमे Google Drive से संबन्धित सभी प्रकार की सूचनाए उपलब्ध है।

अगर आप Google Form के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो Google Form कैसे बनाए? । How to create Google Form?  पर क्लिक करे और विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

गूगल फॉर्म का इस्तेमाल। Usages of Google Form:

गूगल फार्म का इस्तेमाल मूलतः ऑनलाइन सर्वे, Data कलेक्शन, Feedback, Registration, कांटैक्ट फॉर्म आदि के लिए होता है। इसकी मदद से कोई भी अपने उपभोगताओ से सूचनाए प्राप्त कर सकते है। यह बहुत ही अच्छा और सरल टूल है जानकारी इकट्ठा करने का।

बनाए गए फॉर्म को किसी से भी ईमेल, WhatsApp, फोन मैसेज, सोश्ल मीडिया, आदि के द्वारा share किया जा सकता है और बदले मे फॉर्म मे दिये गए सवालो के प्रतिउत्तर मे जवाब प्राप्त किया जा सकता है।

इसकी मदद से विभिन्न प्रकार के Online Form तैयार कर सकते है जिनका विवरण इस प्रकार है:

  • प्रतिपुष्टि फॉर्म (Online Feedback or Response Form)
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Online Registration Form)
  • सर्वे फॉर्म (Online survey Form)
  • क्विज फॉर्म (Online Quiz Form)
  • रिव्‍यू फॉर्म (Online review Form)
  • इनविटेशन फॉर्म (Invitation Form)
  • कॉन्‍टेक्‍ट फॉर्म (Contact Us Form)
  • बॉयोडाटा फॉर्म (Bio data Farm)
  • ऑनलाइन जॉब फॉर्म (Online job Form), and
  • फाइल अपलोड फॉर्म (File upload Form), आदि

सूचना इकट्ठा करने का तरीका। How to collect Information:

गूगल फार्म मे सूचना इकट्ठा करने के भी कई माध्यम है। सूचना और जानकारी इकट्ठा करने हेतु सबसे जरूरी है एक शृंखला मे प्रश्न तैयार करना जिससे सूचनाए एकत्र करनी है। गूगल फार्म मे भी कई प्रकार के प्रश्न तैयार किए जा सकते है, उदाहरण:

  • पैराग्राफ (Paragraph)
  • मल्‍टीपल चॉइस Questions (Multiple Choice)
  • चेकबॉक्स (Checkbox)
  • ड्रॉपडाउन (Drop down)
  • फाइल अपलोड (File upload)
  • लाइनर स्केल (Linear scale)
  • मल्‍टीपल चॉइस ग्रिड (Multiple Choice Grid)
  • टिक बॉक्‍स ग्रिड (Tick box grid)
  • दिनांक (date)
  • टाइम Time, आदि



उपरोक्त प्रश्न माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रश्न तैयार किए जा सकते है।

उदाहरण । Examples:

Google Form द्वारा दिये गए प्रश्न विकल से कोई भी बहुत उपयुक्त प्रश्न तैयार कर सकते है और बदले मे वांछित जवाब प्राप्त कर सकता है जैसे:

प्रश्न: अपने बारे मे बताइये:

इस प्रश्न के उत्तर मे हम पैराग्राफ के रूप मे उत्तर मांग सकते है। ठीक उसी प्रकार से हम Multiple Choice Questions answers, Drop Down Answers, File Upload, आदि के प्रारूप मे प्रश्न तैयार कर अपने उपभोगकताओ से जानकारी इकट्ठा कर सकते है।

गूगल फार्म बनाने के बाद इसके साथ Response Google Sheet जुड़ जाता है। गूगल शीट की मदद से जो भी उपयोगकर्ताओ से जवाब मिलते है वो प्रश्नवार तरीके से गूगल शीट मे save होते जाते है। और आप चाहे तो Response गूगल शीट को ऑनलाइन काही से भी किसी भी डिवाइस Mobile/लैपटाप/कम्प्युटर मे देख सकते है और download कर के MS Excel मे भी रख सकते है।

गूगल फॉर्म छात्रो हेतु बहुत ही उपयोगी है, इसकी मदद से छात्र अपने विभिन्न प्रकार के survey कर सकते है, ऑनलाइन डाटा इकट्ठा कर सकते है।


अगर आप जानना चाहते है की Google Form कैसे बनाए?, गूगल फॉर्म बनाने से पहले जरूरी जानकारी, गूगल फार्म प्रश्न का उदाहरण, गूगल फॉर्म का थीम कैसे बदले?, गूगल फॉर्म मे Header इमेज कैसे लगाए?, गूगल फॉर्म Settings, गूगल फार्म जनरल सेटिंग, गूगल फार्म प्रजेनटेसन सेटिंग , गूगल फार्म मे प्रश्नो के उत्तर, गूगल फार्म मे Response Spreadsheet कैसे जोड़े?, गूगल फार्म को share कैसे करें?, आदि तो Google Form कैसे बनाए? । How to create Google Form?  पर क्लिक करे और विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।




अंत मे मै सभी आगंतुकों को suchana.info को visit करने के लिए तहें दिल से धन्यवाद करता हु और उम्मीद करता हूँ कि आपको गूगल फॉर्म क्या हैं?। गूगल फॉर्म का इस्तेमाल, Usages of Google Form, सूचना इकट्ठा करने का तरीका। How to collect Information, आदि सभी topics समझ आ गए होंगे। अगर आपको कुछ पूछना हो या next ब्लॉग से संबन्धित कुछ suggest करना हो तो जरूर कमेंट  मे लिखे मै बेशक जवाब दूंगा। अगर यह पोस्ट पसंद आया तो share करें और ऐसे ही ब्लॉग पर बने रहे ताकि मै आपको नयी information से update करा सकु।

धन्यवाद!