Bibliography Reference MS Word me Kaise Banaye?। MS Word जिसका पूरा नाम Microsoft Word, यह सॉफ्टवेर एक Word Processor है जो की text documents को create, Open, Edit, Formatting, Share एवं Print आदि करने के इस्तेमाल मे लाया जाता है। यह सॉफ्टवेर Microsoft द्वारा विकसित किया गया है जो Microsoft Office का एक भाग है।Bibliography Reference MS Word me Kaise Banaye?
Bibliography और Reference की जरूरत
बहुत से छात्रो को Post Graduation या M.Phil मे Dissertation, Project Report, Research Paper, Technical Report, Tour Summary आदि बनाना होता है। तो इन सभी को बनाने हेतु सबसे मत्वपूर्ण भाग होता है Bibliography Reference Citation का। किसी भी प्रकार के scholarly content मे इन तीनों मे से कोई एक न एक को जरूर इस्तेमाल करना होता है।
आज कल सभी लोग अपने computers मे MS Word का विभिन्न प्रकार के कार्यो हेतु इस्तेमाल करते है मगर आपको पता है की आप MS Word की मदद से विभिन्न प्रकार के Automatic reference भी बना सकते है जो की Research Articles, Thesis और Journals मे बहुत ही उपयोगी होते है।
अगर आप जानना चाहते है की Bibliography, Reference और Citation क्या है? Bibliography, Reference और Citation में किस तरह की जानकारी शामिल होनी चाहिए?, Bibliography, Reference और Citation देना क्यू जरूरी है?, Referencing Styles के प्रकार, आदि तो पोस्ट पढ़ने का कष्ट करें।
अगर आप जानना चाहते है की विभिन्न प्रकार के Reference Management Tools कौन से है तो पोस्ट पढ़ने का कष्ट करें जिसमे विस्तार से सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले विभिन्न प्रकार के Reference Management Tools के बारे मे बताया गया है। तो आइए जानते है की Bibliography Reference MS Word me Kaise Banaye?
Automatic reference MS Word me Kaise Banaye?
जब भी आप किसी और के द्वारा लिखित कार्य (पूर्णा रूप से या आंशिक रूप से) को अपने विद्वतापूर्ण लेख मे शामिल कर रहें है या किसी और के शब्दों या विचारों का उपयोग करें तो आपको उन्हें संदर्भित करना होगा। आपको अपने लेख मे और अपने लेख के अंत (संदर्भ सूची) दोनों में, सभी स्रोतों पर Bibliography या Reference मे शामिल करने की आवश्यकता है।
हम सभी MS word इस्तेमाल करने से वाकिफ होंगे क्यूकी सबसे ज्यादा word processing मे इस्तेमाल होने वाला software यही है। MS Word मे वर्णित चिजों के reference और bibliography Automatic तैयार किए जा सकते है:
- Books,
- Books Section,
- Journal Article
- Article in Periodical
- Conference Proceedings
- Report
- Website
- Document from website
- Electronic Source
- Art
- Sound Recording
- Performance
- Film
- Interview
- Patent
- Case
- Miscellaneous
अतः हमे ऊपर वर्णित जिनके भी reference या bibliography तैयार करना है उस लेख से संबन्धित bibliographic सूचनाए होनी चाहिए।
MS Word मे reference या Bibliography जोड़ने हेतु सबसे पहले हमे उपर चित्रा के अनुसार MS Word के References tab पर क्लिक करना होगा फिर हमे style के आगे दिये गए Referencing Styles को select करना होगा, उदाहरण के लिए हम APA स्टाइल को लेकर चल रहे है। अगर आप विभिन्न प्रकार के Referencing Styles के बारे मे नहीं जानते तो Bibliography, Reference और Citation क्या है? और Reference Management Tools क्या है? पढ़ने का कष्ट करे जिसमे विस्तार से सारी चीजों को बताया गया है।
अब reference या bibliography को जोड़ने हेतु सबसे पहले यह पता रहना चाहिए की किस document type का हमे reference या bibliography देना है, अभी उढाहरण हेतु हम Books का reference या bibliography तैयार करेंगे। तो books की reference या bibliography तैयार करने के लिए हम Reference Tab के अंदर Manage Sources पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एक नया tab खुलेगा जिसमे हमे उपर चित्रा के अनुसार New पर क्लिक करना है।
New पर क्लिक करते ही नया tab खुलेगा जिसमे हमे books के bibliographic सूचनाए दिये गए fields मे भरनी होगी।
- Type of Source: यहा हमे हमारे source के बारे मे बताना है की किस चीज का हम reference बनाने जा रहे है जैसे Books, Articles, etc.
- Author: इस field मे हमे source के author या लेखक का नाम वर्णन करना है, ध्यान रहे reference या bibliography मे हमेसा नाम मे उपनाम पहले होता है और उसके बाद पहला नाम है, अगर आप नहीं तो आप Author के आगे Edit button पर क्लिक कर के manually भी नाम इस प्रकार जोड़ सकते है:
- Title: लेख या source के शीर्षक को यहा पर भरे, जैसे की ‘Godaan‘।
- Year: Source के Publishing year को वर्णित करे, जैसे 1936।
- City: source किस शहर से publish हुआ है उस शहर का नाम लिखे जैसे ‘New Delhi‘।
- Publisher: source के publisher का नाम लिखे, कोई भी लेख अगर किसी संस्थान द्वारा लिखा जा रहा है तो आप उस संस्थान का नाम वर्णित कर सकते है, जैसे, Orient Publishing।
यह सभी जानकारी भरने के बाद OK पर click करना है। इसी प्रकार से आपको अपने सभी references या bibliography को एक एक कर के MS Word मे insert करना है।
जब सभी references या bibliography insert होजाए तो आपको अपने MS Word मे जहा पर भी Bibliography या reference को जोड़ना है वहाँ पर उपर चित्रा के अनुसार Bibliography पर क्लिक करना है।
Click करने के बाद आप पाएंगे की ऊपर चित्रा अनुसार आपके MS Word मे automatic आपके द्वारा बनाए हुए सभी reference और bibliography जुड़ गए होंगे। मुख्यतः सभी प्रकार के लेखो मे reference और bibliography लेख के आखरी मे या तो Footnote मे दिये जाते है ।
अंत मे मै सभी आगंतुकों को suchana.info को visit करने के लिए तहें दिल से धन्यवाद करता हु और उम्मीद करता हूँ कि आपको Bibliography और Reference की जरूरत और Bibliography Reference MS Word me Kaise Banaye? आदि सभी topics समझ आ गए होंगे।
अगर आपको कुछ पूछना हो या next ब्लॉग से संबन्धित कुछ suggest करना हो तो जरूर कमेंट मे लिखे मै बेशक जवाब दूंगा। अगर यह पोस्ट पसंद आया तो share करें और ऐसे ही ब्लॉग पर बने रहे ताकि मै आपको नयी information से update करा सकु।
धन्यवाद!
अन्य लेख:
In this blog I get a great post please also visit my blog I post a great content https://lyricsmintss.com/badmashi-lyrics-veet-baljit/
Thanks for this information
such a classy and value added post keep it up.
Hi Dear
Thanks for sharing this premium knowledge for free of cost thanks
Very informative article
Very informative
Helpful information
Current affairs today
Very Informative Article. Keep Writing.